विंडोज में Shortcut क्या है
Shortcut :- शाॅर्टकट किसी प्रोग्राम या फाइल के बनाये जाते हैं। जिन पर क्लिक करने पर वह फाइल या प्रोग्राम ओपन हो जाता है।
Shortcut बनाना:-
- डेस्कटाॅप की खाली जगह पर राइट क्लिक करते हैं तब एक मैन्यु खुलता है उसमें New विकल्प चुनते हैं तो उसमें एक सब मैन्यु खुलता है उसमें Shortcut नामक विकल्प चुनते हैं
- तब एक Create Shortcut नामक विण्डो खुलती है जिसमें Browse बटन दबाते हैं
- एक Browse डायलोग बोक्स खुलता है जिसमें हम माइ कम्प्युटर प्रोग्राम फाइल्स नामक फोल्डर खोलते हैं तथा उनमें किसी भी एक प्रोग्राम को सलेक्ट करते हैं
- तथा Next करते हैं अब यदि हमें शाॅर्टकट का कोई नाम चेन्ज करना हो तो चेन्ज करते हैं
- तथा Finish बटन दबाते हैं। तो उस प्रोग्राम का शाॅर्टकट डेस्कटाॅप पर आ जाता है।