Table of Contents
Page setup in ms word in hindi
Page Setup :-
इस विकल्प को चुनने पर एक पेज सेटअप डायलाॅग बाॅक्स खुलता है। जिसमें तीन टैब होते हैं जो निम्न हैं
Margin :-
इस टैब के द्वारा हम पेज का मार्जिन टाॅप, बाॅटम, लेफ्ट, राइट प्रकार का सैट कर सकते हैं इसके अलावा गटर पाॅजिशन व गटर मार्जिन भी सैट कर सकते हैं । इसके ओरियंटेशन विकल्प के द्वारा हम पेज को पोर्टेट ( लम्बाई अधिक चैडाई कम), लेण्डस्केप ( लम्बाई कम चैडाई अधिक ) प्रकार का सैट कर सकते हैं।
Paper :-
इस टैब के द्वारा हम पेपर की साइज लम्बाई चैडाई आदि सैट कर सकते हैं। इस टैब में पहले से बनी कई पेज साइज़ की श्रेणिया होती है जिनमे A3, A4, Leagal, Letter तथा कस्टम साइज़ में हम पेपर की कोई भी साइज़ सेट कर साकेत है. प्रिण्टर पहला व अन्य पेज कहाॅं से ले वह सैट कर सकते हैं।
Layout :-
इस टैब के द्वारा हम पेज का सेक्शन किस से शुरू हो तथा पहले व सम व विषम पेज के लिए अलग-2 हैडर फुटर आये तथा हैडर फुटर कि स्थिति व पेज का वर्टिकल अलाइनमेण्ट(Top, Center, Justify, Bottom ) सैट कर सकते हैं। इसके अलावा पेज में लाइन नम्बर व बाॅर्डर सैट कर सकते है।