Mecros in ms word in hindi
मेक्रो कम्प्युटर में अपनी एक अलग मेमोरी रखता है तथा हम मेक्रो मे जो भी रिकार्ड करते हैं वह कम्प्युटर के बंद होने के बाद भी रिकार्ड रहता है यह एक स्थायी रिकार्डिंग करता है जिसके द्वारा हम इसमें रिकार्ड तथ्यों को डाॅक्युमेण्ट में प्रयोग में ले सकते हैं।
Step 1. मेक्रो बनाने के लिए हम टूल्स मे मेक्रो विकल्प के रिकार्ड न्यु मेक्रो विकल्प को चुनते हैं
Step 2. एक रिकाॅर्ड मेक्रो नामक विण्डो खुलती है उसमें हम मेक्रो के लिए कोई नाम देते र्हैं इसके बाद की बोर्ड विकल्प को चुनते हैं
Step 3. एक कस्टमाईज की बोर्ड नामक डायलाॅग बाॅक्स खुलता है जिसमें प्रेस न्यु शाॅर्टकट बटन के साथ कोई भी की दबाते हैं तथा असाइन बटन दबाते हैं तो वह उस मेक्रो के लिए आरक्षित हो जाती है उसके बाद हम क्लोज बटन दबाते हैं तब कर्सर के साथ एक केसेटनुमा आकृति दिखाई देती है तथा एक टूल बाॅक्स दिखाई देता है उसमें स्टाप व पाॅज बटन होते हैं अब हम कुछ भी जो मेक्रो में रिकाॅर्ड करना चाहते हैं वह लिखते हैं तथा पाॅज बटन दबाने के बाद लिखा गया टैक्स्ट रिकाॅर्ड नहीं होता है व स्टाॅप बटन दबाने पर रिकाॅर्डिंग समाप्त हो जाती है अब हमारे द्वारा आरक्षित की गई की दबाई जाती है तो मेक्रो में रिकाॅर्ड टैक्स्ट स्क्रीन पर आ जाता है।
Step 4. मेक्रो विकल्प के मेक्रो विकल्प को चुनने पर एक मेक्रोज नामक डायलाॅग बाॅक्स खुलता है जिसमें सभी मेक्रोज की लिस्ट होती है हम उसमें से किसी भी मेक्रो को चुनकर रन बटन दबाते हैं तो उस मेक्रो में रिकाॅर्ड टैक्स्ट स्क्रीन पर आ जाता है तथा एडिट बटन द्वारा हम मेक्रो में परिवर्तन कर सकते हैं तथा डिलिट बटन द्वारा हम मेक्रो को हटा सकते हैं।