Components of start button in hindi
Start Button के अवयव
Programs:- इस विकल्प में इनस्टाल किये गये प्रोग्राम की लिस्ट होती है। इसमें प्रोग्राम अलग-2 फोल्डर में होते हैं जिन प्रोग्राम के आगे एरो का निशान होता है उसमें आगे भी लिस्ट खुलती है हम इनमें से कोई भी प्रोग्राम रन करा सकते हैं।
Favorites:- इसमें प्रमुख-2 बेवसाइट के लिंक होते हैं। जिनके द्वारा हम यदि इन्टरनेट कनेक्ट हो तो बेवसाइट खोल सकते हैं।
Documents:- इसमें हमारे द्वारा खोली गई अन्तिम 15 फाइल्स की लिस्ट होती है।
Settings :- इस विकल्प के द्वारा हम कम्प्युटर से संबंधित सैटिंग जैसे हार्डवेयर, प्रिण्टर, इन्सटाॅल करना साॅफ्टवेयर इन्सटाॅल करना नेटवर्क कनेक्शन स्थापित करना कीबोर्ड, माउस, डेट एण्ड टाइम डिस्पले, फोण्ट आदि सैट कर सकते हैं।
Serch:- यह विकल्प कम्प्युटर में फाइल तथा फोल्डर को कम्प्युटर में ढूंढने के लिए प्रयोग में लिया जाता है। इसमें निम्न विकल्प होते हैं।
Picture, Music, Video:- इस विकल्प के द्वारा हम कम्प्युटर में उपस्थित सभी पिक्चर, ओडियो, विडीयो, म्युजिक फाइल देख सकते हैं या किसी भी नाम की पिक्चर विडियो म्युजिक फाइल ढूंढ सकते हैं।
Documents :- इस विकल्प के द्वारा हम M.S.Office (Word, Excel,Powerpoint Access ), Notepad, Wordpad तथा Internet की फाइल देख सकते हैं तथा ढूंढ सकते हैं।
All Files and Folders:- इस विकल्प के द्वारा हम किसी भी प्रकार की फाइल को उसकी बनाई गयी दिनांक उसमें चंेज की गई डेट उसकी साइज आदि के आधार पर किसी भी फोल्डर या कम्प्युटर में से ढूंढ सकते हैं।
ऽ
Run :- इस विकल्प के द्वारा हम किसी भी प्रोग्राम को डायरेक्ट रन करा सकते हैं तथा ब्राउस बटन द्वारा कोई फाइल व प्रोग्राम को चुनकर उसे खोल सकते हैं।
Logon :-इस विकल्प का प्रयोग दूसरे यूजर के लोगइन में जाने के लिए किया जाता है। लोगइन में जाने पर वह यूजरनेम व पासवर्ड मांगता है। सही सही पासवर्ड देने पर हम उसके लोगइन में जा सकते हैं।
Turn Off:- इस विकल्प को चुनने पर तीन विकल्प दिखाई देते हैं।
- Turn off:- इस विकल्प द्वारा कम्प्युटर बन्द हो जाता है।
- Restart:- इस विकल्प द्वारा कम्प्युटर बन्द होकर पुनः चालू हो जाता है।
- Standby :- इस विकल्प के द्वारा कम्प्युटर अपनी वर्तमान स्थिति में कुछ देर के लिये रहता है।